💥 कुठला टी. आई. बदलते ही इंद्रा नगर मे फिर से शुरू हुआ सट्टा पर्ची का खेल 💥
न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /कटनी : कुठला टी आई बदलते ही इंद्रा नगर मे फिर से शुरू हुआ सट्टा पर्ची का खेल, कटनी जिले के कुठला थाना अंतर्गत आने वाले इंद्रा नगर मे जहाँ पुराने टी आई अभिषेक चौबे ने सट्टा बंद कराने के लिए दिवाल तक ख़डी करा दी थी तो वही नये थाना प्रभारी आने के बाद सटोरिया का जलवा पुनः कायम हो गया है अब सट्टा के खेल को कुठला थाना क्षेत्र मे कोई रोकने टोकने वाला नहीं है सट्टे के खेल मे लोग अनाप-शनाप रुपए का सट्टा अंकों के अनुसार लगा रहे हैं, जिससे आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है। सट्टे का अवैध कारोबार भी इंद्रा नगर के आसपास चल रहा है, जहां पर लोग सट्टा लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। मजदूर दिन भर मजदूरी करके आता है और रात में सट्टा लगा लेता है एक बार फिर नये टी आई के आने के बाद दबी मे ही सही स्टोरियो का सम्राज्य फिर पन पने लगा है इंद्रा नगर मे एक बार फिर से पुराने स्टोरियो द्वारा नवीन टी आई के आने के बाद अपनी दुकान पुनः घर से संचालित क़र दी है
Post a Comment