बड़वारा पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर भेजा जेल
01 किलो 232 ग्राम गांजा बरामद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी उमरार सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 28 सितंबर 2025 को सउनि महेश प्रताप सिंह गश्त के दौरान ग्राम पथवारी पहुंचे। इसी दौरान महाराज मंदिर के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में बैठा दिखाई दिया, जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रामचरण यादव पिता लालदीवन यादव उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम पथवारी थाना बड़वारा जिला कटनी बताया।
तलाशी में उसके पास से कुल 01 किलो 232 ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस की विशेष भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी जे.बी. पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. पवनराज, प्र.आर. वीरेन्द्र कुमार चदार, आर. संतोष यादव, आर. रवि कोरी, आर. शिवप्रकाश तिवारी एवं आर. बुजुलाल प्रजापति की अहम भूमिका रही।

Post a Comment