बड़वारा पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 बड़वारा पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले 03 आरोपियों को किया गिरफ्तार



कटनी /बड़वारा- पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन में थाना बड़वारा पुलिस ने गंभीर अपराधों में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया।


पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 09 सितम्बर 2025 को फरियादी विजय कुमार विश्वकर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपीगण कुशल सिंह रजकुड़ी, तुलसी सिंह रजकुड़ी और सुमन्त सिंह रजकुड़ी ने लाठियों से जानलेवा हमला किया। इस मामले में थाना बड़वारा में अपराध क्रमांक 464/25 धारा 296, 115(1), 351(2), 118(1) भादवि के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया था।


पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष प्रयास किए और मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर पकड़ लिया। पूछताछ उपरांत आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।


पुलिस का विशेष अभियान


पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या एवं हत्या के प्रयास के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।


इस कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी/कर्मचारी


थाना प्रभारी बड़वारा निरीक्षक अम्बर पटेल, उप निरीक्षक आकाश शाटे, प्रधान आरक्षक विजय सिंह, आरक्षक जितेन्द्र चक्रवर्ती, आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक शिवशंकर विश्वकर्मा तथा आरक्षक बबलू यादव की भूमिका सराहनीय रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post