20 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को बड़वारा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:
बड़वारा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने लगभग 20 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करते हुए जिला जेल कटनी भेज दिया। आरोपी पर गंभीर अपराधों में वारंट जारी था, और वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बचता फिर रहा था।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्यवाही
इस गिरफ्तारी को पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विक्रम के निर्देश पर अंजाम दिया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया एवं डीएसपी मुख्यालय श्री उमराव सिंह के मार्गदर्शन में कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
मामले का विवरण
प्रकरण क्रमांक 1132/04, धारा 457 एवं 380 भा.दं.वि. के अंतर्गत आरोपी रिक्की उर्फ रिकू उर्फ राकेश, पिता लालपुतिया बमन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम गणेशपुर, के खिलाफ माननीय जेएमएफसी न्यायालय कटनी द्वारा दिनांक 24.08.2005 को स्थाई वारंट जारी किया गया था। आरोपी तब से फरार चल रहा था और सभी पुलिस प्रयासों के बावजूद गिरफ्त में नहीं आ रहा था।
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी
दिनांक 25.09.2025 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि उक्त स्थाई वारंटी अपने गांव गणेशपुर आया हुआ है। सूचना पर तुरंत थाना बड़वारा से सउनि रामनाथ साकेत एवं हमराह पुलिस टीम को रवाना किया गया। मौके पर पहुँचने पर आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस की सतर्कता एवं तत्परता से उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जिला जेल कटनी भेज दिया गया।
इनकी रही विशेष भूमिका
इस सफल कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक के.के. पटेल, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि विष्णु सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार सिंह, आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आरक्षक रवि कुमार कोरी एवं आरक्षक संतोष यादव की विशेष भूमिका रही।
पुलिस की इस कार्यवाही की आमजन में सराहना की जा रही है तथा फरार अपराधियों के विरुद्ध पुलिस की सख्त कार्रवाई का यह एक और उदाहरण बना है।

Post a Comment