₹1700 नकद व ताश पत्ते जब्त, जुआ एक्ट में मामला दर्ज
हार-जीत का दांव लगा रहे जुआरियों पर पुलिस का शिकंजा
कटनी :थाना प्रभारी बहोरीबंद निरीक्षक अखलेश दाहिया द्वारा गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुरवारी तालाब के पास दबिश देकर हार-जीत का दांव लगाकर जुआ (मन्ना) खेलते हुए तीन जुआरियों को रंगे हाथों पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों में—
1. अमित साहू पिता मुन्नालाल साहू, उम्र 41 वर्ष, निवासी भटवा मोहल्ला बहोरीबंद,
2. हरिशंकर चौधरी पिता उजियार चौधरी, उम्र 33 वर्ष, निवासी चौधरी मोहल्ला बहोरीबंद,
3. अनिल बर्मन पिता घसीटा बर्मन, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम चंडी भटवा, बहोरीबंद—शामिल हैं।
तीनों आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा 13 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। कार्रवाई के दौरान आरोपियों के फड़ व पास से कुल ₹1700 नकद तथा ताश पत्ते जब्त किए गए।
उक्त कार्रवाई में निरीक्षक थाना प्रभारी अखलेश दाहिया, उपनिरीक्षक ध्रुव सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश सिंह, सुनील बागरी एवं आरक्षक दीपक, मोहित, अतुल व आकाश की सराहनीय भूमिका रही।

Post a Comment