डन कॉलोनी में जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, 3700 रुपये व तास पत्ते जब्त

 


डन कॉलोनी में जुआ खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार, 3700 रुपये व तास पत्ते जब्त


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :थाना रंगनाथनगर पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान जुआ खेलते हुए 6 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार  रात थाना रंगनाथनगर में पदस्थ सउनि. द्वारा नाईट चेक गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डन कॉलोनी स्थित सौरभ जैन के निर्माणाधीन मकान में कुछ लोग तास के पत्तों पर रुपये-पैसों की हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे हैं।

सूचना की तस्दीक हेतु एफआरवी-07 में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक निर्भय सिंह, हमराह स्टाफ एवं राहगीर गवाह संदीप खम्परिया के साथ मौके पर दबिश दी गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे, इसी दौरान अमित सोनी गिरने से घायल हो गया, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम इस प्रकार बताए—

  1. सौरभ जैन (28) निवासी सिविल लाइन, थाना कोतवाली
  2. पवन सोनी (28) निवासी गाटरघाट आजाद चौक, थाना कोतवाली
  3. अनमोल अग्रवाल (34) निवासी सुभाष चौक, थाना कोतवाली
  4. किशोर कुमार पटैल (48) निवासी जयहिंद चौक झर्राटिकुरिया, थाना रंगनाथनगर
  5. शक्ति सिंह परिहार (42) निवासी मंगलनगर, थाना रंगनाथनगर
  6. अमित सोनी (38) निवासी पन्ना मोड़ बालकृष्ण परमहंस वार्ड, थाना कुठला

आरोपियों के पास जुआ खेलने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं पाए गए। तलाशी के दौरान मौके से 52 तास के पत्ते एवं कुल 3700 रुपये नकद जब्त किए गए। पुलिस ने जप्ती की कार्रवाई गवाहों के समक्ष विधिवत की।

आरोपियों के विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार आरोपियों को धारा 35(3) बीएनएसएस के तहत नोटिस तामील कर न्यायालय में उपस्थित होने हेतु पाबंद किया गया। जब्त सामग्री थाने के मालखाने में जमा कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post