*कबाड़ सामग्री जब्त, नो-पार्किंग में वाहन खड़े करने व अतिक्रमण पर 7,500 रुपये का जुर्माना*
कटनी / न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :नगर के प्रमुख मार्गों पर अव्यवस्थित रूप से खड़े वाहनों एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाकर नागरिकों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त कार्रवाई निरंतर जारी है।
अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि एवं बुधवार प्रातः सार्वजनिक मार्गों पर रखी कबाड़ सामग्री, नो-पार्किंग जोन में अनाधिकृत रूप से खड़े वाहनों तथा सड़क किनारे व्यवसाय कर आवागमन बाधित करने वालों पर सामग्री जब्ती एवं जुर्माने की कार्रवाई की गई।
*मिशन चौक में कबाड़ सामग्री जब्त*
नगर भ्रमण के दौरान मिशन चौक स्थित मजार गली में कबाड़ व्यवसायी बदरुद्दीन उर्फ बल्लू द्वारा सार्वजनिक मार्ग पर कबाड़ सामग्री रखकर व्यवसाय करते पाए जाने पर सामग्री जब्त की गई तथा पुनः ऐसा करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर 3,500 रुपये का जुर्माना
मिशन चौक, सुभाष चौक, चांडक चौक एवं नगर निगम कार्यालय के सामने नो-पार्किंग जोन में खड़े चार पहिया वाहनों को क्रेन के माध्यम से हटाकर संबंधित वाहन मालिकों पर कुल 3,500 रुपये का जुर्माना प्रस्तावित किया गया।
विभिन्न मार्गों पर अभियान के दौरान 4,000 रुपये का जुर्माना
बुधवार रात्रि सुभाष चौक, बरही नाका एवं बिलैया तलैया सब्जी मंडी क्षेत्र में सड़क किनारे अस्थायी रूप से दुकान सामग्री रखकर व्यवसाय करने वालों पर 4,000 रुपये का जुर्माना किया गया।
अतिक्रमण प्रभारी ने नागरिकों से अपील की है कि वे सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण न करें तथा वाहनों को केवल निर्धारित स्थलों पर ही पार्क कर नगर की यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

Post a Comment