*घंटाघर रामलीला मंच के पास सुलभ शौचालय निर्माण का विरोध*
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस :घंटाघर स्थित रामलीला मंच के समीप सुलभ शौचालय निर्माण को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने विरोध जताया है। नागरिकों का कहना है कि रामलीला मंच धार्मिक एवं सांस्कृतिक आस्था का प्रमुख केंद्र है, जहां वर्षों से प्रभु श्रीराम की रामलीला का आयोजन होता आ रहा है। मंच के पीछे राम-जानकी एवं हनुमान जी का प्राचीन मंदिर भी स्थित है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
नागरिकों ने आशंका जताई कि धार्मिक स्थल के समीप शौचालय निर्माण से क्षेत्र की पवित्रता प्रभावित होगी तथा गंदगी व दुर्गंध से श्रद्धालुओं को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही धार्मिक आयोजनों के दौरान लोगों की भावनाएं आहत होने की संभावना भी जताई गई है।
इस संबंध में नागरिकों ने नगर निगम आयुक्त एवं महापौर को ज्ञापन सौंपते हुए शौचालय निर्माण को उक्त स्थल से हटाकर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर किए जाने की मांग की है। नागरिकों ने यह भी बताया कि भविष्य में घंटाघर रोड के चौड़ीकरण की योजना प्रस्तावित है, जिससे इस निर्माण पर शासकीय धन की हानि की आशंका बनी रहेगी।
नागरिकों का कहना है कि ज्ञापन देने के बावजूद अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Post a Comment