सोलो साइकिलिस्ट सुश्री आशा मालवीय ने कलेक्टर श्री सक्सेना से किया सौजन्य भेंट



एम पी एक्सप्रेस (जबलपुर ):सोलो साइकिलिस्ट सुश्री आशा मालवीय ने कलेक्टर श्री सक्सेना से किया सौजन्य भेंट


कारगिल विजय दिवस कि रजत जयंती के अवसर पर कन्याकुमारी-कारगिल-सियाचिन-दिल्ली का ध्येय लेकर ग्राम नाटाराम जिला राजगढ़ निवासी सुश्री आशा मालवीय ने 24 जून 24 से संपूर्ण भारत एकल साइकिल यात्रा कर रही है।

 इसके पूर्व में 01 नवंबर 2022 से 15 अगस्त 2023 तक संपूर्ण भारत में 26,000 कि.मी. एकल महिला साइकिल यात्रा महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पूर्ण कर चुकी है। सुश्री मालवीय 15 अगस्त 24 को हिम अच्छादित सियाचिन पहुंची तथा भारत के वीर सपूतों को नमन किया। उसके पश्चात 06 सितंबर 2024 को दुनिया के सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मोटरेबल रोड में साइकिलिंग की और वहां से आज जबलपुर आई है। जबलपुर पहुंच कर उन्होंने आज कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना से सौजन्य भेंट की।उनके द्वारा अभी तक इस यात्रा में 16,700 कि.मी . की दूरी तय कर ली गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post