रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : *दिल दहलादेने वाला दृश्य* जगन्नाथ मंदिर के सामने हुई ट्रक हादसे का वीडियो हुआ वाइरल देखे किस तरह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने राहगिरो की बचाई जान....
कटनी यातायात थाना टी.आई.राहुल पांडे द्वारा बताया गया कि पन्ना मोड़ पॉइंट से एक ट्रक चालक शराब के नशे तेज रफ्तार में चांडक चौक की और आया और तेज़ रफ़्तार ट्रक ओवर ब्रिज पर चढ़ा और ड्राइवर ट्रक छोड़ भाग गया जिससे ट्रक बैक होकर ब्रिज से नीचे आ गया जिसमे ट्रक तेज रफ़्तार में रिवर्स होने लगा और चांडक हॉस्पिटल पास तैनात यातायात एस आई ईश्वर बागरी व आरक्षक रत्नेश दुबे, आरक्षक हिरदेश कुशवाहा के द्वारा बड़ी तातपरता से देखा की ट्रक वापस रिवर्स हो रहा तभी तुरंत ही ट्रैफिक कर्मियों द्वारा हॉस्पिटल के पास खडे राहगिरो को हाटाने में जुट गए और जिसमे आरक्षक रत्नेश दुबे के पैर में चोट आई और वही हिरदेश कुशवाहा के द्वारा तुरंत ट्रक के अंदर घुस कर रोका, और वही होने वाले आज के बड़े हादसे को टाला, इस घटना में आरक्षक सुरेंद्र निगम व रत्नेश दुबे और तीन चार महिलाओ को मामूली चोटे आई है जिसमे मौके पर पहुंची कोतवाली प्रभारी आशीष शर्मा द्वारा ट्रक छोड़ भागे चालक को तुरंत ही पकड़ कर थाने ले जाया गया और ट्रक को यातायात प्रभारी द्वारा ट्रक को यातायात थाने भिजवाया गया।
Post a Comment