जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रभारी महाप्रबंधक असित शर्मा एवं जिला आयुष अधिकारी श्रीमती ऋितु द्विवेदी को लापरवाही पाए जाने पर कलेक्टर ने दिया नोटिस

 


कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण समय पर न करने पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के प्रभारी महाप्रबंधक  असित शर्मा एवं जिला आयुष अधिकारी श्रीमती ऋितु द्विवेदी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर तीन दिवस में जवाब मांगा है। समय पर जवाब प्राप्त न होने पर दोनो अधिकारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।


      कलेक्टर  ने कारण बताओ सूचना पत्र में कहा है कि साप्ताहिक समायावधि बैठक एवं विभागीय बैठकों में निर्देशित करने के उपरांत भी अधिकारियों द्वारा रूचि नहीं ली जा रही है। वर्तमान में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग की दिसंबर माह में प्राप्त शिकायतों का निराकरण 60 प्रतिशत के साथ कर सी ग्रेड हासिल किया था। जबकि आयुष विभाग द्वारा दिसंबर माह मे प्राप्त कुल शिकायतों के निराकरण में डी ग्रेडिंग हासिल की है जो कि कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही को प्रदर्शित करता है। उक्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण नहीं करने से शासन स्तर से जारी ग्रेडिंग मे कटनी जिला निरंतर दो माहों से दिसंबर 2024 में 0.34 तथा जनवरी 2025 में 0.30 के अंतर से प्रथम स्थान प्राप्त करने से वंचित रह गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post