*इन्द्रानगर गली नं. 8 में सट्टा खेलते अरमान बरसैया गिरफ्तार, नकदी व सट्टा पर्ची जब्त* *संरक्षण का खेल, बना मोटी कमाई का जरिया*

 *इन्द्रानगर गली नं. 8 में सट्टा खेलते अरमान बरसैया गिरफ्तार, नकदी व सट्टा पर्ची जब्त*



*संरक्षण का खेल, बना मोटी कमाई का जरिया*



कटनी। थाना कुठला अंतर्गत पुलिस ने सट्टा खेलने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन्द्रानगर क्षेत्र से एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कुठला में पदस्थ प्र.आर. द्वारा दिनांक 15 दिसंबर 2025 को हमराह स्टाफ के साथ रोड पेट्रोलिंग एवं निगरानी बदमाशों की चेकिंग की जा रही थी।


इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रानगर गली नंबर 8 में एक व्यक्ति अंकों पर रुपये-पैसों का हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा पट्टी खेल रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु राहगीर शुभम चौधरी को तलब कर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंची। मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।


पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अरमान बरसैया पिता रामचरण बरसैया, उम्र 25 वर्ष, निवासी गली नंबर 8 इन्द्रानगर कटनी बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 28 नग हल्के हरे रंग की सट्टा पट्टी की पर्चियां, जिन पर “श्री देवी नाईट” लिखा था, तथा नकद 1865 रुपये बरामद किए गए। उक्त सामग्री को समक्ष गवाह ताहिर खान एवं शुभम चौधरी के जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।


आरोपी का कृत्य धारा 4(क) सट्टा एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। चूंकि प्रकरण में सात वर्ष से कम सजा का प्रावधान है, इसलिए आरोपी को धारा 35(3) बी.एन.एस.एस. का नोटिस तामील कर न्यायालय में पेशी हेतु पाबंद किया गया। मामले की विवेचना जारी है।



सूत्रों के अनुसार पूरे सट्टा खेल में कुठला थाना पुलिस की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। थाना क्षेत्र से महज एक–दो किलोमीटर की दूरी पर खुलेआम सट्टा गतिविधियों का संचालन होना संरक्षण और मोटी कमाई के आरोपों को बल देता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post