स्टेशन क्षेत्र के सरावगी व सम्राट होटलों में सीएसपी के नेतृत्व में पुलिस की सघन जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर सख्ती
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी :कटनी शहर में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे एवं पुलिस बल के साथ स्टेशन क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टेशन चौराहा, स्टेशन बार सहित ईश्वर कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकानों का जायजा लिया गया।
इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान कुछ होटलों में भी पुलिस द्वारा समझाइश दी गई। होटल संचालकों को निर्देश दिए गए कि जो लोग लंबे समय से रूम लेकर ठहरे हुए हैं, उनका पुलिस वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से कराया जाए और प्रतिदिन की जानकारी थाने में भेजी जाए। ऐसा नहीं करने पर होटल मैनेजर और मालिक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि यदि शहर में कोई आपराधिक घटना होती है और संदिग्ध पाए जाते हैं तो संबंधित होटल संचालक भी जिम्मेदार माने जाएंगे।
इस कार्रवाई के दौरान कटनी सीएसपी नेहा पच्चीसिया, कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे सहित कोतवाली थाना का पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है

Post a Comment