धान बिक्री को लेकर परेशान किसान, पंजीयन के बाद भी उपार्जन केंद्र ने नहीं खरीदी उपज

 धान बिक्री को लेकर परेशान किसान, पंजीयन के बाद भी उपार्जन केंद्र ने नहीं खरीदी उपज


कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस


: कटनी जिले के पान उमरिया स्थित धान उपार्जन कें  केन्द्रो मे एक किसान अपनी उपज बेचने को लेकर पिछले कई दिनों से परेशान है। किसान का कहना है कि उसने शासन के नियमों के अनुसार धान का पंजीयन समय पर करा लिया था, इसके बावजूद भी उपार्जन केंद्र में उसकी धान की खरीदी नहीं की जा रही है।



पीड़ित किसान ने बताया कि वह बार-बार उपार्जन केंद्र के चक्कर लगा रहा है, गलत होने का हवाला देकर उसे वापस कर दिया जाता है। मजबूर होकर किसान ने इस समस्या की शिकायत जिले के संबंधित अधिकारियों, खाद्य विभाग एवं सहकारी विभाग के अधिकारियों से भी की है, लेकिन अब तक कोई ठोस निराकरण सामने नहीं आया है।


किसान का कहना है कि धान घर में रखी-रखी खराब हो रही है, वहीं बाजार में बेचने पर उसे समर्थन मूल्य से कम दाम मिल रहा है, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। क्षेत्र के अन्य किसानों का भी कहना है कि पंजीयन के बावजूद खरीदी न होना किसानों के साथ अन्याय है।


अब सवाल यह उठता है कि शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए बनाई गई उपार्जन व्यवस्था जमीनी स्तर पर आखिर क्यों फेल हो रही है। किसानों ने जिला प्रशासन से शीघ्र हस्तक्षेप कर समस्या का समाधान कराने और धान की तत्काल खरीदी कराने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post