*जनसुनवाई में आमजन की समस्याओं का त्वरित निराकरण हेतु दिए गए निर्देश*
कटनी :मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित निराकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई के क्रम में आज दिनांक 16.12.2025 को पुलिस कंट्रोल रूम, कटनी के सभागार में पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान आम नागरिकगण अपनी विभिन्न समस्याएं एवं शिकायतें लेकर उपस्थित हुए। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आवेदकों की व्यथा को गंभीरता से सुना गया तथा संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही कर शीघ्र निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
जनसुनवाई में आज कुल 35 शिकायत आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें प्रमुख रूप से आपसी विवाद, पारिवारिक विवाद, पैसों के लेन-देन से संबंधित मामले, सुनवाई न होने की शिकायतें, प्लॉट/जमीन संबंधी धोखाधड़ी, भूमि विवाद, महिला अपराध से संबंधित प्रकरण एवं अन्य पुलिस संबंधित समस्याएं शामिल रहीं।
पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रत्येक आवेदक की समस्या को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके निराकरण हेतु संबंधित थाना/अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
कुछ शिकायतें अन्य विभागों से संबंधित होने के कारण आवेदकों को संबंधित विभाग से संपर्क कर नियमानुसार कार्यवाही कराने हेतु समझाइश भी दी गई।

Post a Comment