*नगर निगम में भ्रष्टाचार का आरोप, आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री से की सख्त कार्रवाई की मांग*
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी:
कटनी नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार, गरीब -मजदूर- दलित- महिला वर्ग के अधिकारों के कथित हनन और “जहाँ झुग्गी वही मकान” योजना की अनदेखी को लेकर आम आदमी पार्टी, जिला कटनी ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम कलेक्टर कटनी के माध्यम से एक गंभीर जनहित ज्ञापन सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि कटनी नगर निगम जनसेवा के बजाय भ्रष्टाचार और तानाशाही का केंद्र बन चुका है। शहर में सड़क, पेयजल, सफाई, नाली और प्रकाश जैसी मूलभूत सुविधाएँ बदहाल हैं, लेकिन नगर निगम प्रशासन जनता की शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है।
पार्टी का कहना है कि वर्षों से झुग्गियों में रह रहे गरीब-मजदूर परिवारों को “जहाँ झुग्गी वही मकान” जैसी जनकल्याणकारी योजना का लाभ जानबूझकर नहीं दिया जा रहा है। न तो पात्र परिवारों को आवासीय पट्टा दिया जा रहा है और न ही मालिकाना अधिकार, जो सामाजिक न्याय के सिद्धांतों का खुला उल्लंघन है।
आम आदमी पार्टी ने नगर निगम आयुक्त के रवैये को दलित-महिला-मजदूर विरोधी, असंवेदनशील और तानाशाहीपूर्ण बताते हुए कहा कि बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद जनता की लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाया जा रहा है, जो संविधान की भावना के विपरीत है।
इसके साथ ही पार्टी ने नगर निगम के महापौर पर भी गंभीर आरोप लगाए। पार्टी का कहना है कि महापौर द्वारा अपने एनजीओ के माध्यम से सेंट पॉल स्कूल के सामने किया गया कथित अवैध अतिक्रमण सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण है, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
*आम आदमी पार्टी की प्रमुख मांगें*
* कटनी नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय एवं निष्पक्ष जांच
* “जहाँ झुग्गी वही मकान” योजना को तत्काल लागू किया जाए
* पात्र गरीब-मजदूर परिवारों को आवासीय पट्टा एवं मालिकाना अधिकार दिए जाएँ
* महापौर द्वारा किए गए कथित अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए
* जनता के प्रति असंवेदनशील नगर निगम आयुक्त को तत्काल पद से हटाया जाए
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला कटनी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सिंह सेंगर ने कहा,
“कटनी नगर निगम में भ्रष्टाचार अब व्यवस्था नहीं बल्कि नीति बन चुका है। गरीब, मजदूर, दलित और महिलाएँ अपने अधिकारों के लिए भटकने को मजबूर हैं। यदि सरकार ने शीघ्र कठोर निर्णय नहीं लिया तो आम आदमी पार्टी जनता के साथ मिलकर सड़क से सदन तक निर्णायक आंदोलन करेगी।”
पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो जनता अपने संवैधानिक अधिकारों के तहत व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।
ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रताप सिंह परमार, कार्यकारी जिलाध्यक्ष एड. अनिल सिंह सेंगर सहित पार्टी के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता, मातृशक्ति और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment