तेज रफ्तार स्कूटी ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, पिता–पुत्री घायल
कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस:जिले के झर्रा टिकुरिया भारत चौक के पास रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार स्कूटी की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। ग्राम कैलवारा खुर्द निवासी एक व्यक्ति अपनी पुत्री शिवानी यादव के साथ मोटरसाइकिल से ससुराल हिरवारा पिपरिया जा रहा था। दोपहर करीब 1:20 बजे मंगलनगर की ओर से आ रही स्कूटी ने सामने से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्री वाहन सहित सड़क पर गिर गए। हादसे में पिता के माथे में चोट आई, जबकि मोटरसाइकिल का दाहिनी ओर का इंडिकेटर, मडगार्ड एवं आगे का पहिया क्षतिग्रस्त होकर मुड़ गया। घटना के बाद स्कूटी चालक मौके से फरार हो गया।
पीड़ित की पुत्री शिवानी यादव ने पूरी घटना अपनी आंखों से देखी। घायल व्यक्ति ने तत्काल अपने भतीजे हरजीत यादव को सूचना दी, जो मौके पर पहुंचा और दोनों को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल कटनी ले जाया गया, जहां घायल का इलाज किया गया।
इलाज के बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित के अनुसार स्कूटी का नंबर एमपी 21 एमएम 7243 बताया गया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है

Post a Comment