महानदी के घाट पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका

 

महानदी के घाट पर युवक का शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका



कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस: विजयराघव गढ़ थाना क्षेत्र के सिंघनपुर गांव में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब महानदी के गुंडेहा घाट पर एक युवक का शव मिला। मृतक के हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है।


घटना की जानकारी मिलते ही विगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के गांवों में पूछताछ कर रही है और गुमशुदगी की रिपोर्टों से मिलान किया जा रहा है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का आश्वासन दिया है।





कटनी संवाददाता :खबरों के लिए हमें सम्पर्क करे- 8989601972

Post a Comment

Previous Post Next Post