खनिज एवं पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई, अवैध उत्खनन में संलिप्त हाईवा व चैन माउंटेन जब्त
कटनी /न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस/आशीष चौधरी :अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही करने के कलेक्टर आशीष तिवारी द्वारा दिए गए निर्देश के पालन में खनिज और पुलिस विभाग के संयुक्त अमले द्वारा जिले में लगातार कार्यवाहियों का सिलसिला जारी है।
जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित ने बताया कि इसी कड़ी में मंगलवार शाम को विजयराघवगढ़ तहसील के ग्राम जुनवानी कला में बंद हो चुकी चूना पत्थर खदान में मलबा की सफाई कर खनन करने की तैयारी करते हुए एक चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया गया। जिसे स्थानीय स्वीकृत खदान संचालकों की सहायता से सुरक्षित खड़ा कराया गया है।
इसी प्रकार अमले द्वारा जुनवानी कला और पडरेही के बीच खनिज परिवहन करने वाले वाहनो कि जांच की गई। जिसमें एक ओवरलोड ट्रक अवैध खनिज का परिवहन करते पाया गया। ट्रक को जब्त किया जाकर पुलिस थाना कैमोर में खड़ा कराया गया। जब्त वाहनो में अलग-अलग प्रकरण दर्ज किए गए। देर शाम कैमोर से झुकेही रोड तक वाहनो की जांच की गई।
संयुक्त कार्यवाही में उपसंचालक खनिज दीक्षित, सहायक खनिज अधिकारी पवन कुशवाहा, थाना प्रभारी कैमोर आशीष कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अनिल पांडे, विनोद दाहिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment