31 अगस्त तक हितग्राही प्राप्त करें अगस्त माह का राशन
कटनी - जिला नागारिक आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि भारत सरकार द्वारा एनएफएसए 2013 अंतर्गत सम्मिलित पात्र परिवारों को प्रतिमाह खाद्यान्न वितरण की समय सीमा निर्धारित की गई है। आपने जिले में समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को सूचित किया है कि वे माह अगस्त 2024 की 01 से 31 तारीख तक शत - प्रतिशत वितरण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही आपने साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि माह अगस्त 2024 के राशन वितरण की अंतिम तिथि है। हितग्राही को आगामी माह में उन्हें पूर्व माह का राशन नहीं दिया जायेगा। माह अगस्त 2024 से कैरीफॉरवर्ड राशन वितरण की सुविधा बन्द कर दी गयी है। अतः माह अगस्त 2024 का राशन 31 अगस्त तक प्राप्त कर लें, माह सितंबर 2024 में अगस्त माह का शेष राशन प्राप्त नहीं होगा।
Post a Comment