पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग, सौपा ज्ञापन

 पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग, सौपा ज्ञापन



  कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस : ज्ञापन  मे बताया गया कटनी/उपरोक्त विषयान्तर्गत पंचायत सचिव संगठन जिला कटनी निम्नवत् सादर प्रार्थना करता है :- 


1. गैर वित्तीय मांग विभाग में संविलियन मान्यवर प्रदेश के 23000 पंचायत सचिवों का संविलियन करके शासन के कर्मचारी का दर्जा प्रदाय किया जाए, इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग मंत्री माननीय शिवराजसिंह चौहान जी घोषणा कर चुके है, अनेक बार विधानसभा में कार्यवाही प्रचलन में होने का आश्वासन दिया गया है, लेकिन प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है, महोदय जी, इससे सरकार के खजाने पर कोई अलग से वित्तीय भार नहीं आता है। स्थानीय निकाय के लगभग ढाई लाख अध्यापकों का संविलियन किया जा चुका है, उसी तर्ज पर पंचायत सचिवों का भी विभाग में संविलियन करने की कृपा करें।


2. समय वेतनमान के विस्तृत दिशा-निर्देश विभाग द्वारा पंचायत सचिवों को समय वेतनमान का लाभ स्वीकृत किया गया है, लेकिन विस्तृत दिशा निर्देश जारी न होने से उपरोक्त लाभ से वंचित है। 


3. विशेष यात्रा भत्ता 25000/- रूपये प्रतिमाह पंचायत सचिव प्रतिदिन निर्माण कार्यो एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु सतत् भ्रमण पर करते है, ऐसी स्थिति में विशेष यात्रा भत्ता 250 के स्थान पर रूपये 2500/- रूपये करने की कृपा करें। 


4. गृह भाड़ा भत्ता माननीय पंचायत सचिव गृह ग्राम पंचायत में अन्य जनपद की ग्राम में पंचायत में पदस्थ होकर मकान किराए से लेकर अपनी सेवाएं दे रहें है, कृपा कर शासकीय कर्मचारियों की भांति गृह भाड़ा भत्ता दिए जाने के निर्देश देने की कृपा करे।


5. वेतन ग्लोबल बजट से भुगतान विभाग द्वारा 01 तारीख को वेतन भुगतान हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी,जिला पंचायत समस्त को निर्देशित किया गया लेकिन गौण खनिज में समय सीमा में आबंटन प्राप्त न होने से अभी भी तीन-तीन माह में वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है। कृपया शसकीय कर्मचारी की तरह ग्लोबल बजट से वेतन भुगतान करवाने की कृपा करें। 


6. दुर्घटना बीमा ग्राम पंचायत सचिवों को 5.00 लाख का दुर्घटना बीमा का लाभ स्वीकृत करने की कृपा करें ।


7. अनुकम्पा नियुक्ति एवं अनुग्रह सहायता वापसी न करने वर्तमान में पिछड़ा वर्ग के पद रिक्त न होने के कारण पिछड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति नहीं मिल पा रही है, कृपया कर जो सामान्य वर्ग के पद रिक्त है उन पर पिछड़ा वर्ग के अनुकंपा आश्रितों को नियुक्तियां देने की कृपा करें। एवं अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के उपरांत  अनुग्रह सहायता डेढ़ लाख रूपये राशि जो वापस ली जाती है उसको  कृपा कर मानवीय आधार पर वापस न ली जावें।


अवकाश संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48 दिनांक 19 फरवरी 2024 का अंतिम प्रकाशन सिविल सेवा अवकाश नियम 1977 के सामान अवकाश का लाभ पंचायत सचिव को दिए जाने संबंधी असाधारण राजपत्र क्रमांक 48 दिनांक 19 फरवरी 2024 का अंतिम प्रकाशन  करवाने का कष्ट करें।


आयुष्यान कार्ड आयुष्यमान पोर्टल पर पंचायत सचिवों के आयुष्यमान कार्ड बनाए जाने हेतु आप्शन उपलब्ध करवाने की कृपा करें।


गेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदीकरण कृपया सेवानिवृत्ति पर गेच्युटी एवं अर्जित अवकाश का नगदीकरण दिए जाने के निर्देश देने का कष्ट करें। 


अंशदायी पेंशन का लाभ पंचायत  सचिवा को शासन के  निर्देशानुसार 2013 से दिया जाना है किन्तु वर्तमान मेंं अलग-अलग जिलों में अलग वित्तीय वर्षों से पेंशन राशि की कटौती की जा रही है अतः वर्ष 2013 से ही पंचायत सचिवों को अंशदायी पेशन का  लाभ देने का कष्ट करें।


रविशंकर तिवारी

जिलाअध्यक्ष

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन

जिला कटनी


Post a Comment

Previous Post Next Post