सागर पुलिया पियर संख्या यूपी 51- यूपी 52 के बीच 29 एवं 30 अगस्त को रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मार्ग रहेगा बंद


 कटनी -सागर पुलिया पियर संख्या यूपी 51- यूपी 52 के बीच 29 एवं 30 अगस्त को रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे तक मार्ग रहेगा बंद

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा द्वारा सागर पुलिया के पास पियर संख्या यूपी 51- यूपी 52 के बीच गर्डर इरेक्शन कार्य हेतु 29 अगस्त एवं 30 अगस्त को रात्रि 12 बजे से सुबह 4 बजे बजे तक रास्ते को बंद करने की सशर्त सहमति प्रदान है। आवागमन बंद रहने की अवधि के दौरान मेसर्स एल एंड टी लिमिटेड को पुलिया के दोनों तरफ पर्याप्त सुरक्षा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त बैरिकेडिंग करने हेतु निर्देशित किया गया है। 


उल्लेखनीय है कि मेसर्स एल एंड टी लिमिटेड यूपीजीएस में कम्पोजिट गर्डर इरेक्शन के कार्य के दौरान सागर पुलिया पियर संख्या यूपी 51-यूपी52 के बीच आवागमन बंद करने हेतु की अनुमति उप महाप्रबंधक, सिविल इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड, ग्रेड सेपरेटर परियोजना कटनी द्वारा चाही गई थी जिसके परिपेक्ष्य में उक्त सशर्त सहमति प्रदान की गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post