कटनी -पटवारी मदन मोहन राय निलंबित
एस डी एम विजयराघवगढ़ मंडलोई ने किया तत्काल प्रभाव से निलंबित कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देशन में जिले में संचालित राजस्व महाभियान 2.0 के क्रियान्वयन में न्यूनतम प्रगति और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयराघवगढ़ महेश मंडलोई ने विजयराघवगढ़ तहसील के हल्का नंबर 72 ग्राम जारारोडा के पटवारी मदन मोहन राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
निलंबित पटवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता रहेगी साथ ही राय को विजयराघवगढ़ कानूनगो शाखा में संलग्न किया गया है। इनका संपूर्ण प्रभार पटवारी दीपक शर्मा को सौंपा गया है।
विदित हो कि एस डी एम विजयराघवगढ़ मंडलोई द्वारा पटवारी मदन मोहन राय को 7अगस्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था , वहीं 13 अगस्त को राजस्व महाभियान 2.0 में न्यूनतम प्रगति और शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने संबंधी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब अब तक नहीं दिया गया है। व्हाट्स अप संदेश के बाद भी पटवारी राय 22 अगस्त की समीक्षा बैठक और 23 अगस्त को एस डीएम विजयराघवगढ़ के पटवारी हल्का निरीक्षण के दौरान भी जारारोडा पटवारी मदन मोहन राय नदारद रहे!
Post a Comment