जी आर पी थाना की अरुणा वाहने हुई लाइन अटैच


कटनी -जी. आर.पी .थाना की अरुणा वाहने हुई लाइन अटैच,उच्च अधिकारी यों ने लिया संज्ञान, हरिजन परिवार की एक महिला व बालक के साथ क्रूरता व अमानवीय तरीके से मारपीट करने वाली वीडियो मे कार्य वाही करते हुए जी आर पी की थाना प्रभारी अरुणा वहाने को लाइन अटैच कर इस पुरे मामले की जांच उच्च अधिकारी द्वारा की जावेगी संवेदनशीलत ा का राग अलापने वाली कटनी जीआरपी थाना का घिनौना चेहरा उस समय सामने,ज़ब चार पुलिस कर्मियों व एक महिला अधिकारी ने एक बच्चे और उसकी दादी के साथ है हैवानियत दिखाते हुए लाठी यों से बुरी तरह पीट दिया है जो की वीडियो मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है इस मारपीट का वीडियो सोशल मिडिया मे बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कटनी जी आर पी ने झर्रा टिकुरिया के 15 साल के बालक दीपराज, उसकी दादी कुसुम वंशकार को बेरहमी से से पीटई कर दी यह वही अरुणा वहाने है जिनकी शिकायत अवैध वसूली मामले को लेकर कुछ माह पूर्व ही व्यापारी यों का समूह ने पुलिस कप्तान अभिजीत रंजन से की थी

Post a Comment

Previous Post Next Post