कटनी -तीन दिन मे दूसरी घटना सामने आई चाकू बाजी की , कटनी नगर ख़त्म हुआ बदमाशो मे पुलिस का खौफ, पूरा मामला बस स्टैंड पुलिस चौकी क़े पास का ही जहाँ एक युवक ने ज़ब दो बदमाशों को आपस में विवाद करने से रोका तों दोनों बदमाशों ने एक राय होकर युवक पर ही चाकूँ से दना दन हमला कर दिया। सूत्रों से जानकारी अनुसार देवीदीन निषाद पिता विजय निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी इंद्रा नगर दोपहर लगभग 12 बजे बस स्टैंड अपनी मोटेसाइकिल से जा रहे थे।तभी दो बदमाश आपस में विबाद करते हुए उनके सामने आ गए और ज़ब युवक ने उन्हें विवाद करने से रोका तों उन्होंने युवक पर ही चाकूँ से हमला कर युवक को घायल कर दिया। घायल युवक को स्थानीय लोगो कि सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ उसका उपचार जारी है
Post a Comment