कटनी -पंकज जैन सचिव ग्राम पंचयात गनियारी कि शिकायत पर आवारा पशुओं के , पशु मालिकों पर माधव नगर थाना मे मामला दर्ज,माधवनगर थाना क्षेत्र के झिंझरी में तीन पशु मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ग्राम पंचायत गनियारी के सचिव की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुन्नालाल साहू, कृपालदास काछी और मंदराम कोरी नामक तीन पशु मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की है। इन लोगों ने अपने पशुओं को सड़कों पर खुला छोड़ रखा था, जिससे यातायात बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया था।
कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन
कलेक्टर के स्पष्ट आदेश के बावजूद ये पशु मालिक अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते रहे। उन्होंने अपने पशुओं को सार्वजनिक स्थानों पर छोड़कर न केवल कानून का उल्लंघन किया, बल्कि आम जनता की सुरक्षा को भी खतरे में डाला है।
माधव नगर थाना ने भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत इन पशु मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही, जब्त किए गए पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है। प्रशासन का मानना है कि पशुओं की सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा भी सुनिश्चित करना उनकी जिम्मेदारी है।
Post a Comment