राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत वृद्धावस्था जन्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 सितंबर को


 राष्ट्रीय आयुष मिशन अंतर्गत वृद्धावस्था जन्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 5 सितंबर को

कटनी - कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर जिले के आयुष आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों में गुरूवार 5 सितंबर को वृहद स्तर पर जरावस्था, वृद्धावस्था जन्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


     जिला अयुष अधिकारी ने बताया कि आयोजित शिविर मे वृद्धजनों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर रोग के अनुसार निःशुल्क औषधियां उपलब्ध कराई जायेंगी। शिविर में रक्तचाप, रक्तशर्करा, हीमोग्लोबिन, दृष्टि, जोडों, श्रवण, छाती एवं अन्य जांचों से संबंधित सरल नैदानिक परीक्षण के आधार पर बुजुर्ग जनों का स्वास्थ्य मूल्यांकन किया जायेगा। शिविर के दौरान विशेष रूप से दिनचर्या, श्रृतुचर्या, योग आदि के बारे मे जानकारी एवं पराामर्श भी दिया जायेगा। जिला आयुष अधिकारी ने अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाने की अपील आमजनों से की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post