कटनी -खुले मे शराब पीना अपराध है लेकिन सुभाष चौक देशी दुकान मे इन्ही नियमो कि उड़ रही धज्जिया,शिवराज सरकार मे लिए गए अहाता बंद के फैसले को मोहन सरकार मे राज्य सरकार कि पुलिस व आबकारी विभाग कटनी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है अहाता तो बंद हो गए लेकिन शरा ब दुकान के बाहर खुले मे दारू का सेवन करना आम हो गया है लोगो द्वारा बीच बाजार मे देशी व विदेशी शरा ब का कर रहे सेवन क्या शरा ब ठेकेदार को दुकान के बाहर शरा ब पिलवाने का लाइसेंस दे रखे है उक्त विभाग, कटनी जिले मे एक समय हुआ करता था ज़ब रोजा ना नगर व जिले सभी थानो मे खुले शरा ब पिने वालों के विरुद्ध हर रोज प्रकरण दर्ज हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ माह से लगभग नगर कि सभी शराब दुकानों के बा हर शराबियों मदिरा पीते हुए देख सकते है मामला कोतवाली थाना कटनी कि सुभाष चौक शासकीय शरब दुकान का है जहाँ पर शाम होते ही नशा खोरो कि भीड़ लग जाती है और वही पर पैकारी सामान मदिरा का सेवन कर लिया जाता है ना कोई रोकने वाला और ना ही कोई टोकने वाला यहां तक कि सुभाष चौक शरा ब दुकान से ही डिस्पोजल व पानी पाउच बेचे जाता है ताकि शरबियों को कोई दिक्क़त ना जाये, अब देखना यह होगा कि कोतवाली थाना इस कार्य वाही करता है या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जावेगा तब जाकर इस पर लगाम लग सकेगी
कटनी -खुले मे शराब पीना अपराध है लेकिन सुभाष चौक देशी दुकान मे इन्ही नियमो कि उड़ रही धज्जिया,शिवराज सरकार मे लिए गए अहाता बंद के फैसले को मोहन सरकार मे राज्य सरकार कि पुलिस व आबकारी विभाग कटनी द्वारा अनदेखा किया जा रहा है अहाता तो बंद हो गए लेकिन शरा ब दुकान के बाहर खुले मे दारू का सेवन करना आम हो गया है लोगो द्वारा बीच बाजार मे देशी व विदेशी शरा ब का कर रहे सेवन क्या शरा ब ठेकेदार को दुकान के बाहर शरा ब पिलवाने का लाइसेंस दे रखे है उक्त विभाग, कटनी जिले मे एक समय हुआ करता था ज़ब रोजा ना नगर व जिले सभी थानो मे खुले शरा ब पिने वालों के विरुद्ध हर रोज प्रकरण दर्ज हुआ करते थे लेकिन पिछले कुछ माह से लगभग नगर कि सभी शराब दुकानों के बा हर शराबियों मदिरा पीते हुए देख सकते है मामला कोतवाली थाना कटनी कि सुभाष चौक शासकीय शरब दुकान का है जहाँ पर शाम होते ही नशा खोरो कि भीड़ लग जाती है और वही पर पैकारी सामान मदिरा का सेवन कर लिया जाता है ना कोई रोकने वाला और ना ही कोई टोकने वाला यहां तक कि सुभाष चौक शरा ब दुकान से ही डिस्पोजल व पानी पाउच बेचे जाता है ताकि शरबियों को कोई दिक्क़त ना जाये, अब देखना यह होगा कि कोतवाली थाना इस कार्य वाही करता है या फिर किसी बड़ी घटना का इंतजार किया जावेगा तब जाकर इस पर लगाम लग सकेगी
Post a Comment