कटनी -घंटा घर देशी व विदेशी शराब दुकान बंद कराने की मांग हुई तेज, बजरंग दल ने किया शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन, मामला बीच बाजार एक मंदिर से जुडा हुआ है जिसके ठीक सामने देशी शराब दुकान खोले जाने के कारण विरोध किया जा रहा है कुछ सप्ताह पहले बजरंग दल के कार्य करता जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा था और मांग की गई थी जल्द से जल्द इस शराब दुकान को मंदिर के सामने से हटवाया जावे, कई दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशसन इस ज्ञापन पर ध्यान दे ना उचित नहीं समझा व संगठन की मांगो को अनदेखा किया गौरतलब है की अपनी मांगे पूरी ना होने की दशा मे बजरंग दल कटनी ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी इसी क्रम मे दर्जनों की संख्या मे बजरंग दल के कार्य कर्ता रोड जाम कर देशी शराब दुकान के सामने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया व उच्च अधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद यह धरना समाप्त किया गया है सूत्रों के अनुसार घंटा घर शराब दुकान चंाडक चौक, बस स्टेण्ड, पहरुआ मंडी, व कुठला की शराब दुकाने एक ही कंपनी द्वारा ठेका लिया गया है अब देखना रोचक होगा की जिस तरह हिन्दू संगठन के विरोध द्वारा बस पुलिस चौकी अंतर्गत हनुमान मंदिर के सामने से एक स्पा सेंटर को बंद करवाया गया था तो क्या यह शराब दुकान भी यहां से हटवाई जावेगी ?
कटनी -घंटा घर देशी व विदेशी शराब दुकान बंद कराने की मांग हुई तेज, बजरंग दल ने किया शराब दुकान के सामने धरना प्रदर्शन, मामला बीच बाजार एक मंदिर से जुडा हुआ है जिसके ठीक सामने देशी शराब दुकान खोले जाने के कारण विरोध किया जा रहा है कुछ सप्ताह पहले बजरंग दल के कार्य करता जिला कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौपा था और मांग की गई थी जल्द से जल्द इस शराब दुकान को मंदिर के सामने से हटवाया जावे, कई दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशसन इस ज्ञापन पर ध्यान दे ना उचित नहीं समझा व संगठन की मांगो को अनदेखा किया गौरतलब है की अपनी मांगे पूरी ना होने की दशा मे बजरंग दल कटनी ने आंदोलन की चेतावनी भी दी थी इसी क्रम मे दर्जनों की संख्या मे बजरंग दल के कार्य कर्ता रोड जाम कर देशी शराब दुकान के सामने नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया व उच्च अधिकारी द्वारा आश्वासन के बाद यह धरना समाप्त किया गया है सूत्रों के अनुसार घंटा घर शराब दुकान चंाडक चौक, बस स्टेण्ड, पहरुआ मंडी, व कुठला की शराब दुकाने एक ही कंपनी द्वारा ठेका लिया गया है अब देखना रोचक होगा की जिस तरह हिन्दू संगठन के विरोध द्वारा बस पुलिस चौकी अंतर्गत हनुमान मंदिर के सामने से एक स्पा सेंटर को बंद करवाया गया था तो क्या यह शराब दुकान भी यहां से हटवाई जावेगी ?
Post a Comment