नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नागरिकों से लोक अदालत का लाभ प्राप्त करने की अपील
कटनी - मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं धरमिन्दर सिंह राठौड प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के मार्गदर्शन में शनिवार 14 सितंबर 2024 की जिला न्यायालय कटनी एवं समस्त तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक अदालत में समझौता योग्य अन्य प्रकरणों के साथ नगर निगम के संपत्ति कर एवं जलकर से संबंधित प्रकरणों, बी.एन.एन.एन.एल.के प्री-लिटिगेशन एवं बैंकों के प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का भी आपसी समझौते के साथ निराकरण किया जायेगा।
जिले में शनिवार 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु नगर पालिका निगम के प्रकरणों में संपत्ति कर, जलकर के प्री-लिटिगेशन सूचना पत्र, बैंकों के प्री-लिटिगेशन सूचना पत्र एवं बी.एस0एन0एल0 प्री-लिटिगेशन सूचना पत्रों को अधिक से अधिक संख्या में जारी करने तथा अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों के निराकरण करने के साथ ही लोक अदालत का आमजन के बीच अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। निलेश कुमार जिरेती जिला न्यायाधीश, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कटनी ने शनिवार 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों को नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है।
वहीं कलेक्टर दिलीप कुमार यादव के निर्देश पर 14 सितंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जिले की विभिन्न खंडपीठों से जानकारी का संकलन किये जाने हेतु कार्यालय कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 17 में प्रातः 10ः30 बजे से सायं 5ः30 बजे तक अधिकारियों कर्मचारियों की डियूटी लगाई है। डिप्टी कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार कटनी खंडपीठ हेतु श्री दिलीप सिह मरावी नायब तहसीलदार नजूल, बहोरीबंद खंडपीठ हेतु शेलेन्द्र देशमुख सहायक ग्रेड-3, ढीमरखेड़ा खंडपीठ हेतु ओमप्रकाश तिवारी सहायक ग्रेड-3 सहित कार्यालयीन कार्यवाही हेतु प्रदीप श्रीवास्तव सहायक ग्रेड-3 सहित दो भृत्यों की डयूटी लगाई गई है
Post a Comment