मनमोहक स्वरूप मे विराजे श्री गणेश महाराज, सन्यासी बाबा मंदिर, जय हिन्द चौक मे धूम धाम के साथ गणेश उत्स्व मनाया जा रहा है


 कटनी - मनमोहक स्वरूप मे विराजे श्री गणेश महाराज, सन्यासी बाबा मंदिर, जय हिन्द चौक मे धूम धाम के साथ गणेश उत्स्व मनाया जा रहा है इसी के साथ यहां 14 सितंबर को होंगी महाआरती, मंडली के सभी सदस्यों द्वारा अधिक से अधिक भक्त जनो को महाआरती मे शामिल होने का आग्रह किया गया है प्रसंा त कोरी गोल्डी, छोटू ठाकुर, शुभम सिंह, लखन कुरील, राजीव केथवास, चिंटू, प्रदीप कुरील, सुमित कुरील, आनंद कोल, रवि गुड्डा गोटीया, प्रकाश श्री वास्तव, मनीष, अशु, राकेश सिंह, कालू तन्नू, प्रियंा शु, ओमी, अंशु गुप्ता,निखिल गोहिया, अनुज कंधी व अन्य कार्य कर्ता मंडली के द्वारा इस कार्य क्रम की रूप रेखा बनाई गई है

Post a Comment

Previous Post Next Post