कटनी -पत्रकार के ऊपर हुई फर्जी एफ आई आर के विरोध में उतरी भीम आर्मी,10 सितंबर को होगा महा उग्र आंदोलन एवं चका जाम
जिले में जनता की उठाने वाले पत्रकारों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है।जहां स्लीमनाबाद थाना में पत्रकार के खिलाफ झूठी एवं बेबुनियाद एफ आई आर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद में पदस्थ नर्सिंग आफिसर अर्चना मसीह द्वारा दर्ज कराई गई है।
पत्रकार अनिल दीवान द्वारा स्वास्थ कार्य में लापरवाही के चलते नर्स अर्चना मसीह की फोटो खींची गई थी एवं सी एम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराने के साथ खबर भी प्रकाशित की गई थी।
जिससे नाराज होकर नर्स द्वारा फर्जी एफ आई आर करा दी गई है।
अब इस पूरे मामले में भीम आर्मी ने नर्स अर्चना मसीह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष चंद्रभान बौद्ध द्वारा बयान जारी कर बताया गया कि यदि दो दिवस के अंदर अर्चना मसीह पर मुकद्दमा कायम नही किया गया तो दिनांक 10 सितंबर को स्लीमनाबाद थाने का घेराव एवं चक्का जाम किया जाएगा।
जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन और प्रशासन की होगी
Post a Comment