दोस्तो के साथ घर से स्कूल जाने के लिए निकले, लेकिन चले गए नदी में नहाने, डूबकर मौत ।



 कटनी - माधव नगर थाना के कटाये घाट स्थित नदी में बुधवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई। बालक अपने पांच दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। अचानक बालक नदी के गहरे पानी में जाकर डूब गया।मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद SDRF की टीम को जानकारी दी मोके पर पहुंची टीम ने काफ़ी मशक्त के बाद लगभग 2 घंटो के बाद बच्चे के शव को बाहर निकाला गया। जिसके बाद पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यावाही करतें उसे शासकीय जिला चिकित्सालय कटनी लाया गया जहाँ पर चिकित्स्कों की टीम ने जांच उपरांत हर्षित को मृत घोषित कर दिया। शव को परीक्षण के लिए भेजा गया। इस हादसे के बाद माता-पिता और उसकी बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। माधव नगर थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि डॉक्टर विकास गुप्ता के पीछे बरगबा निवासी गुरु प्रसाद तिवारी ऊर्फ हर्षित उम्र 14 वर्ष डायमंड स्कूल में कक्षा नवमी का छात्र है,जो अपने दोस्तों के साथ स्कूल से बंक करके यहां घूमने आए थे जिसमे हर्षित तिवारी की डूबने से मौत हो गयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post