कटनी -यातायात थाना चालानी कार्यवाही मे अव्वल, नहीं लग पा रही जानलेवा दुर्घटनाओ मे लगाम, डेली रोटीन वाहन चेकिंग अभियान जिसमे मुख्य यातायात थाना के बाहर, रोजाना यातायात थाना द्वारा चेकिंग की जाती है सूबेदार सोनम उइके द्वारा काटे जा रहे चालान" गौरतलब है की इस मार्ग से गुजरने वालों को हर रोज वाहन चेकिंग का सामना करना पड़ता है पास ही जिला न्याय लय है हजारों की संख्या मे लोगो का आना जाना स्वाभिविक है दो पहिया मे गाड़ी के कागजात, तीन सवारी, हेलमेट डी एल,त्रुटि पूर्ण कागजात, की जांच की जाती है यह नहीं होने पर 300 से 500 का चालान काटा जाता है पन्ना मोड़ तिराहा, इंद्रा नगर पुल के पास, रपटा पेट्रोल पम्प के पास, यह यातायात थाना द्वारा इन पॉइंट मे डेली रूटीन के नाम चालान काटे जाते है इतनी चेकिंग के बावजूद भी दो पहिया वाहन दुर्घटना मे रोक थाम नहीं लग पाई है किसी का पैर तो किसी का हाथ टूटने की रोजाना खबरें आती रहती है तो क्या हर पॉइंट मे पुलिस कर्मी को चालान काटने का एक टार्गेट दिया जाता है नगर के बीच प्ले ग्राउंड के समीप स्थित स्कूल के नाबालिक बच्चे उड़ा रहे है यातायात नियमो की धज्जिया, बिना ड्राइविंग लाइसेंस व बिना हेलमेट के बच्चे दौड़ा रहे है दो पहिया वाहन समन्धित विभाग नहीं दे रहा ध्यान तो क्या किसी बड़ी दुर्घटना का हो रहा है इंतजार ?
यातायात थाना चालानी कार्यवाही मे अव्वल, नहीं लग पा रही जानलेवा दुर्घटनाओ मे लगाम
सम्पादक
0
Post a Comment