कटनी -02अक्टूबर को बेच रहे थे कोतवाली थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, आरोपियों ने शासकीय नियमो की उड़ाई धज्जिया सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार उक्त थाना पुलिसद्वारा मुखबिर से सूचना मिलने पर फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पास से विनय निषाद पिता चंद्र कुमार निषाद 20 वर्ष निवासी खिरहनी फाटक कटनी के कब्ज से 17 पाव देशी मदिरा, रंजीत उर्फ जैकी चौधरी पिता पुरूषोत्तम चौधरी नि. चौधरी मोहल्ला खिरहनी फाटक के कब्जे से 17 पाव देशी मदिरा एवं शिवम निषाद पिता भोला निषाद नि. गांधीगंज कटनी के कब्जे से 15 पाव देशी मदिरा के कुल कीमती करीब 5000 रू की जप्त करते हुए सभी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
02अक्टूबर को बेच रहे थे कोतवाली थाना क्षेत्र मे अवैध शराब, आरोपियों ने शासकीय नियमो की उड़ाई धज्जिया
सम्पादक
0
Post a Comment