कटनी - 10 मामले हुए पंजी बद्ध मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण व विक्रय पर आबकारी विभाग की कार्यवाही,
आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम द्वारा विगत दिवस आबकारी वृत्त कटनी क्रमांक 02 के ग्राम खिरहनी, तेलियानपुर, मछरिया डेरा, झुर्री टोला में दबिश दी जाकर मदिरा का अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं विक्रय में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की। दबिश की कार्यवाही के दौरान 11 पाव देशी प्लेन मदिरा एवं 1530 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया गया। मौके पर महुआ लाहन का सैंपल लिया जाकर मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही भी की गई। जब्त की गई मदिरा एवं लाहन की अनुमानित लागत 1 लाख 53 हजार 660 रुपये है। दबिश के दौरान आरोपियों के विरूद्ध 10 न्यायालयीन प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क एवं च के पंजीबद्ध किये गये।
Post a Comment