1,680 लंबित शिकायतों के सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निराकरण के निर्देश



कटनी - कलेक्टर नें जिले आगामी ग्रेडिंग को दृष्टिगत रखते हुए सी.एम हेल्पलाइन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण की 50 दिवस की 1680 लंबित शिकायतों के निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन को दिए है। 


कटनी कलेक्टर ने लंबित प्रदर्शित होने वाली शिकायतों के निराकरण हेतु प्रत्येक शिकायतकर्ताओं से चर्चा कर पोर्टल पर शिकायत का निराकरण दर्ज करने के साथ ही चर्चा के दौरान शिकायतकर्ता के संतुष्ट नहीं होने के कारण की जानकारी व असंतुष्ट शिकायतों पर की गई कार्यवाही की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रेषित करने के साथ ही शासन नियमानुसार कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी शिकायतों विभागीय स्तर से स्पेशल क्लोज कराने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

Previous Post Next Post