तीन पत्रकार एनजीओ को कर रहे थे ब्लैकमेल,वीडियो हुआ वायरल, जिस छत का वीडियो चैनल में दिखाया उसे सीएमएचओ ने बताया फर्जी


 फर्जी वीडियो बनाकर एनजीओ को ब्लैकमेल करने का प्रयास 



 



कटनी। कूटरचित दस्तावेज और फर्जी वीडियो बनाकर तीन पत्रकारों द्वारा एक एनजीओ को लगातार कई दिनों से ब्लैकमेल करना महंगा पड़ सकता है। एनजीओ संचालक और पत्रकारों के बीच हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस मामले को लेकर शाहनगर  निवासी जागृति युवा मंच समिति सचिव राम लखन तिवारी ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंप कर पत्रकारों पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई शिकायत में राम लखन तिवारी ने बताया कि 28 सितंबर को न्यूज़ होअर चैनल कटनी के पत्रकार जाहिद हुसैन सिद्दीकी द्वारा उनके मोबाइल पर फोन कर कहा गया कि आपकी संस्था के खिलाफ मेरे पास काफी सबूत हैं, तुम मुझसे जल्द मुलाकात करो,नहीं तो बदनाम कर दूंगा। श्री तिवारी ने जबलपुर आने में असमर्थता जताते हुए कटनी में मिलने की बात कही।तब जाहिद ने कटनी के इंडियन काफी हाउस में मिलने को बताया। 


बैठक में ही पत्रकारों ने शुरू की ब्लैकमेलिंग ,



यहां बैठक के दौरान जाहिद हुसैन सिद्दीकी द्वारा कुछ वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई।अपनी शिकायत में श्री तिवारी ने बताया कि बातचीत के दौरान 5 लाख की मांग रखी गई श्री। तिवारी ने जब पैसा देने से मना किया तब जाहिद ने अपने बेटे के लिए जो बाहर पढ़ाई कर रहा है उसे तत्काल 20 हजार भेजने की बात कही और तिवारी ने मानवता के नाते 20 हजार रुपए जाहिद के खाते में मोबाइल से ट्रांसफर कर दिए।


आप निश्चिंत रहें, हम सब कुछ डिलीट कर देंगे कोई न्यूज नही निकालेंगे ,


पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में समाजसेवी राम लखन तिवारी ने आगे बताया कि 20 हजार रुपए मिलने के बाद जाहिद ने कहा कि आप अब आप निश्चिंत रहें, हम सब डिलीट कर देंगे।दूसरे दिन फिर जाहिद ने फोन पर बस स्टैंड में एक भोजनालय में मिलने को कहा। श्री तिवारी के अनुसार जब वे वहां पहुंचे तो पत्रकार जाहिद ने आये एक साथ व्यक्ति और था। जाहिद ने उसका परिचय आशीष तिवारी पत्रकार न्यूज़ होवर जबलपुर बढताकर कराया। इसके बाद दोनों ने बोला कि हमारे साथ श्रीमती आदर्श भाटिया पत्रकार न्यूज़ होवर जबलपुर भी साथ है। 


पत्रकारों ने कहा अब 20 हजार से काम नहीं चलेगा 


राम लखन तिवारी ने शिकायत की एक प्रति बस स्टैंड पुलिस चौकी को भी सौंपी है। शिकायत में आगे बताया गया कि बस स्टैंड भोजनालय में बैठक के दौरान जाहिद ने श्री तिवारी से कहा कि 20‌ हजार में काम नहीं चलेगा। हम लोगों को 5 लाख चाहिए। पत्रकार ने 5 लाख की डिमांड करने लगे और पैसा देने दबाव भी बनाने लगे। पत्रकारों ने कहा कि 5 लाख आज अभी नहीं दिए तो तुम्हारा खेल खत्म कर देंगे, तुम्हें भीख मंगवा देंगे,तुम जानते नहीं हो जो एनजीओ तुम चलाते हो वह एक मिनट लगेगा बंद करवा देंगे,हमारी पहुंच मध्य प्रदेश के अधिकारी, मंत्री, विधायक सभी से है,तुम कहां बच कर जाओगे ।


नाराज होकर तिवारी ने रुपए ले लिए वापस 


मीडिया से बातचीत में राम लखन तिवारी ने बताया कि पुत्र की पढ़ाई का रोना रोने के बाद मैंने जाहिद को 20 हजार दे दिए थे, लेकिन जब उसने 5 लाख की डिमांड रखी तो मैंने नाराजगी  जताते हुए 20 हजार वापस ले लिए। श्री तिवारी का कहना है कि बस स्टैंड भोजनालय में बातचीत के दौरान उनके साथी शाहनगर तहसील के सुगंरहा निवासी सुग्रीव दुबे भी मौजूद थे। एनजीओ संचालक ने पत्रकारों से कहा कि मैं कोई गलत काम नहीं करता हूं,आपको जो खबरें चलानी है चलाते रहो। मैं 5 लाख नहीं दे सकता हूं


सीएमएचओ ने चैनल के वीडियो को बताया फर्जी


एनजीओ संचालक राम लखन तिवारी ने इस संबंध में सीएमएचओं जबलपुर  द्वारा की गई जांच रिपोर्ट भी मीडिया को सौंपी है। जिला क्षय एवं एड्स नियंत्रण अधिकारी जबलपुर के हस्ताक्षर से जारी जांच रिपोर्ट में बताया गया कि न्यूज़ होवर संवाददाता विनय डेविड द्वारा सूचना दी गई की जागृति युवा मंच द्वारा संस्था कार्यालय जबलपुर की छत पर कंडोम को जलाया जा रहा है। लाइव रिपोर्ट न्यूज़ चैनल पर दिखाई जा रही है। जिला नोडल एचआईवी एड्स अधिकारी डॉक्टर संतोष सिंह ठाकुर के साथ दिशा यूनिट के क्लीनिकल सर्विसेज ऑफिसर डॉक्टर राजेश कुमार झारिया द्वारा जागृति मंच के प्रोग्राम मैनेजर मनीषा पटेल, काउंसलर आयुषी व प्रेम शंकर, अरुण दुबे, आयुष आदि के साथ छत पर निरीक्षण किया गया। जिस जगह का वीडियो न्यूज़ में दिखाया जा रहा था वहां पूरे छत का चप्पा चप्पा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में किसी भी प्रकार के कंडोम जलाने के या कंडोम डिस्पोज करने के प्रमाण नहीं मिले।


संस्था की ही कर्मचारी है आदर्श भाटिया 


शिकायतकर्ता राम लखन तिवारी ने मीडिया को बताया कि श्रीमती आदर्श भाटिया उनकी ही संस्था में 11 माह से कार्य कर रही थी। संस्था में रहकर उसने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी वीडियो बनाया और चैनल को दे दिए। आदर्श भाटिया खुद भी पत्रकार है। पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में राम लखन तिवारी ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post