कटनी -रीठी में कचरा घर के समीप मिली अज्ञात व्यक्ति की लाश, मचा हड़कंप।
पत्थर पटकर की गई हत्या, मृतक की नहीं हुई शिनाख्त।
रीठी के दशहरा चल समारोह की रात में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष, पुलिस कर रही शिनाख्तगी का प्रयास ।
बताया गया कि मृतक खाकी पेंट, नीली शर्ट और गले में गमछा डाले हुए हैं।
प्रशासन के कंट्रोल से बाहर था रीठी का दशहरा चल समारोह।
Post a Comment