कटनी -बीकानेर मिष्ठान भंडार (दुकान) पऱ खाद्य सुरक्षा विभाग टीम का छापा, लिये गये जांच हेतु खाद्य पदार्थों के नमूने साथ ही जांच के लिए भेजे प्रयोगशाला, आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आम उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण खाद्य उपलब्ध कराने, मिलावट पर शिकंजा कसने हेतु कलेक्टर यादव के निर्देशन में खाद्य विभाग द्वारा रोजाना कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा दुर्गा चौक खिरहनी स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार से खोवा और कलाकंद, छैना रसगुल्ला एवं वर्फी का नमूना जांच हेतु लिया गया। वहीं सिल्वर टॉकीज रोड स्थित बाहुबली दुग्ध भंडार एवं मुन्ना खोवा भंडार से खोवा, सुहाने खोवा भंडार से घी का नमूना जांच हेतु लिया गया। उपरोक्त सभी नमूने जांच राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजे गये।
Post a Comment