अवैध सट्टा खिलाने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा.


 कटनी -अवैध सट्टा खिलाने वाले युवक को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

थाना प्रभारी अनूप सिंह और उनकी टीम को अवैध सट्टा खिलाने वाले एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है।

थाना माधवनगर पुलिस द्वारा अवैध सट्टे की एक बड़ी कार्रवाई में एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उप-निरीक्षक के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने कस्बा माधवनगर में सक्रिय अवैध सट्टा कारोबार का पर्दाफाश किया और आरोपी को गिरफ्तार किया।

 आज उप-निरीक्षक थाना माधवनगर, न्यायालय कार्य से लौटते समय कस्बा माधवनगर में भ्रमण कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि संतकवर राम वार्ड स्थित सिंधी कैम्प में एक व्यक्ति अवैध सट्टा खिलाकर अवैध रूप से लाभ अर्जित कर रहा है। सूचना के आधार पर चीता आरक्षक अनूप सिंह, आरक्षक पंकज एवं स्थानीय पंचों की सहायता से संतकवर राम वार्ड सिंधी कैम्प में छापामार कार्रवाई की गई।


कार्रवाई के दौरान एक युवक पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था, जिसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने अपना नाम प्रथम नागदेव (उम्र 21 वर्ष, निवासी संतकवर राम वार्ड, सिंधी कैम्प, माधवनगर) बताया। उसके पास से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसमें ऑनलाइन सट्टे की आईडी खुली हुई मिली।


 *बरामद सामग्री* 

1. मोबाइल फोन (कीमत ₹30,000)

2. नगद राशि ₹1,375रूपये 

आरोपी ने पुलिस पूछताछ में सट्टा खिलाने की बात स्वीकार की। आरोपी के विरुद्ध धारा 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बरामद सामग्री को ज़ब्त कर, आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।


आगे की कार्रवाई

इस प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है, और इसमें अन्य संलिप्त व्यक्तियों के नाम सामने आने की संभावना है।

Post a Comment

Previous Post Next Post