कोतवाली थाना क्षेत्र मे दो बाइक सवार युवकों द्वारा ऑटो चालक का रास्ता रोककर किया चाकू से हमला


 कटनी -कोतवाली थाना क्षेत्र मे दो बाइक सवार युवकों द्वारा ऑटो चालक का रास्ता रोककर किया चाकू से हमला बीच शहर मे चली चाकू, अपराधीयों मे पुलिस का खौफ हुआ ख़त्म, कोतवाली थाना अंतर्गत भारत बूट हॉउस के सामने मेन स्टेशन रोड पऱ दो अज्ञात बाइक सवार आरोपियों ने एक ऑटो चालक पऱ चाकू से आठ बार दना दन हमला कर पीड़ित को घायल कर दिया आसपास के लोगो द्वारा जख़्मी को जिला अस्पताल मे इलाज भर्ती करवाया गया है जख़्मी के पहचान सुभाष साहू विवेकानंद वार्ड, लखेरा के रूप मे कि गई है । वही अपराधी अभी भी फरार हैं। 

Post a Comment

Previous Post Next Post