प्राइवेट ऑपरेटर कर रहा सारे काम, इन्ही के भरोसे है हीरा पुर कोड़िया ग्राम पंचायत, रोजगार सहायक आशीष सोनी व पुनीता सरपंच पति व रोजगार सहायक है यहां सर्वोसर्वा.



कटनी - प्राइवेट ऑपरेटर कर रहा सारे काम, इन्ही के भरोसे है हीरा पुर कोड़िया ग्राम पंचायत रोजगार सहायक आशीष सोनी व पुनीता सरपंच पति व रोजगार सहायक है यहां सर्वोसर्वा, ग्राम पंचायत हीरा पुर कोड़िया मे बिना सचिव के चल रही ग्राम पंचयात रोजगार सहा यक  आशीष सोनी के पास है वित्तीय प्रभार अनियमिता इतनी की  एक व्यक्ति के नाम कर दी दो जमीने अवंटित,यहां पऱ कोई उच्च अधिकारी द्वारा देख रेख ना होने कारण सरपंच पुनिता पटेल के पति व रोजगार सहायक आशीष सोनी मनमानी जारी है हीरा पुर कोड़िया ग्राम पंचायत मे ना ही वर्तमान सरपंच पुनीता पटेल दिखाई देती है और ना ही रोजगार सहा यक पूरी ग्राम पंचयात केवल एक प्राइवेट ऑपरेटर लव बर्मन के भरोसे चल रही है आखिर  इस ऑपरेटर का वेतन मान किसकी जेब से दिया जा रहा है या गोल माल कर इस ऑपरेटर की पेमेंट की जा रही रही है 
                                  

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत हीरा पुर कोड़िया मे वितरण की गई जमीन मे भी हेरा फेरी की गई है सूत्रों से मिली जानकारी से सरपंच पति व रोजगार सहायक के द्वारा एक व्यक्ति को दो जमीन अवंटित कर दी गई है इसके साथ ही हर माह का भुगतान लेने वाली चपरासी गुड्डी बर्मन माह का 3000 रूपये का मानदेय लेने के बावजूद  उक्त ग्राम पंचायत मे अपनी सेवा तो दूर दिखाई तक नहीं देती है अब देखना यह रोचक होगा की शसकीय राशि का दुरपयोग युही चलता रहेगा या फिर इस पऱ उच्च अधिकारीयों द्वारा लगाम लगेगी!








 

Post a Comment

Previous Post Next Post