क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त युवक को रंगे हाथों पकड़ा, माधव नगर पुलिस


कटनी -क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त युवक को रंगे हाथों पकड़ा, माधव नगर पुलिस 

थाना प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर एवं उनकी टीम द्वारा अवैध सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक प्रभावी कार्रवाई की गई।दिनांक 27अक्टूबर को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि उत्कृष्ट स्कूल के सामने एक युवक क्रिकेट मैच पर हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिला रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, एवं आरक्षक पंकज को समदडिया ग्राउंड पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया।

जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर मोबाइल लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कोल पिता रामखिलावन कोल, उम्र 22 वर्ष, निवासी उत्कृष्ट स्कूल के सामने, थाना माधव नगर, कटनी बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाल रंग का पुराना मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें क्रिकेट सट्टा की आईडी सक्रिय पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की।आरोपी के पास से बरामद सामग्री में एक मोबाइल फोन (कीमत 8,000 रुपये) और नगद 1,400 रुपये शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम की धारा 4क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्यवाही की गई।

इस मामले में थाना प्रभारी अनूप सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज की अहम भूमिका रही है।माधव नगर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध सट्टेबाजी पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post