कोतवाली थाना मे बजरंग दल ने पटाखों को लेकर किया विरोध, कार्य वाही के लिए दिया शिकायत पत्र

 



कटनी - कोतवाली थाना मे बजरंग दल ने पटाखों को लेकर किया विरोध, कार्य वाही के लिए दिया शिकायत पत्र, दिवाली मे पटाखे के पेकिटो पऱ हिन्दू देवी -देवताओं के छाया चित्र का उपयोग कर करने पऱ दर्ज करवाई आपत्ति साथ ही कोतवाली थाना पुलिस को समन्धित व्यापारी के खिलाफ कार्य वाही के लिए एक शिकायत पत्र दे कर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई है दीपावली मे पटाखा को लेकर कटनी कलेक्टर के निर्देश का पालन नहीं करे अधिकारी गण और ना ही की जांच पटा खा दुकानों की जांच जिसके फल स्वरूप बजरंग दल के कार्य कर्ता द्वारा स्वतः संज्ञान लेते हुए इस प्रकार की अनियमिता का विरोध दर्ज किया है कार्य कर्ता द्वारा जानकारी देते हुए बता या गया की आजाद चौक के पीछे नरेश गुप्ता की दुकान मे हिन्दू देवी देवताओं की छाया चित्र लगे पोस्टर वाले पटा खे बेचे जा रहे है विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्य कर्ता द्वारा उक्त दुकान से पटा खा जप्त करने और समन्धित लोगो के ऊपर दंडा त्मक कार्य वाही की मांग की गई है जिसे भविष्य मे इस प्रकार की गलतियां ना दोहराई जावे!

Post a Comment

Previous Post Next Post