कटनी - कोतवाली थाना क्षेत्र मे खुले बिक रही अवैध शराब,अवैध शराब बेचने वालों को पुलिस का अभय दान ? आखिर किसके संरक्षण मे चल रहा है शराब ये अवैध करोबार?
शासकीय शराब ठेकेदारो की मनमर्जी से पुरे गांवो व नगर की बस्ती मे फैला है नशे का कारोबार, और अवैध शराब पैकारीया- जिस पऱ ठोस कार्यवाही न होने से ऐसा प्रतीत होता है की कोतवाली थाना पुलिस की मौन सहमति इन्हे प्राप्त है ? अवैध लेकिन स्थाई रूप कई महीनों से केलवारा फाटक चौराहे पऱ एक टपरी से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है समीप ही एक स्कूल संचालित है जहाँ पऱ बच्चो का आना जाना लगा रहता है व स्थानीय लोगो का भी अवागमन लगा रहता है शराब बिक्री व यही पऱ शराबीयो का जमावड़ा लगा कर मदिरा पान किया जाता है शाम होते ही दूषित हो जाता है यहां मोहोल शराबियों की महफ़िल जिसे आने जाने वाली महिलाओ व छात्राओं काफ़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है यही केलवारा फाटक से लेकर बायपास पुल तक आने वाले गावों तक लगभग 6 अवैध शराब पैकारिया संचलित है जिसे नशीली शराब से नव युवकों का भविष्य बिगाड़ा जा रहा है व कई घर इस नशे की चपेट मे आकर अपनी ग्रहस्ती बर्बाद करने को मजबूर है सूत्रों के अनुसार बस स्टेण्ड शासकीय शराब दुकान की ही शराब इन पेकारियों मे धड़ल्ले से खपाई जा रही है अब देखना यह है की कटनी नगर मे मोहन राज मे शराब माफियाओ की बल्ले बल्ले है या फिर इन अवैध नशे के करोबार पऱ जिला पुलिस द्वारा लगाम लगेगी और आम जन मानस राहत मिलेगी ? ""इनका कहना है "" कार्यवाही करवाते है -आशीष शर्मा -कोतवाली थाना प्रभारी कटनी मप्र.
Post a Comment