माधव नगर थाना क्षेत्र बरगवां स्थित कन्या छात्रावास मार्ग पर शारीबियों का लगा मजमा, अवैध रूप से संचलित चकना व्यापारी ने खोला मैखाना

 



कटनी -माधव नगर थाना क्षेत्र बरगवां स्थित कन्या छात्रावास मार्ग पर शारीबियों का लगा मजमा, अवैध रूप से संचलित चकना व्यापारी ने खोला मैखाना...


कटनी माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरगवां एल आई सी समीप कन्या छात्रावास मार्ग से लेकर शराब ठेका तक लगा शाराबियों का मजमा, वही दूसरी और शराब ठेके से लगे अवैध रूप से संचालित चखना की दूकान  संचालक द्वारा खुलेआम चला रहे मैखाना शराबीयो को एकत्रित कर पिलवाई जा रही शराब, जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने में मौन?

Post a Comment

Previous Post Next Post