रिपोर्टर : हेमंत सिंह
कटनी : कैलवारा खुर्द पूर्व सरपंच वर्तमान उपसरपंच भूषण पाठक द्वारा असहाय 100 लोग मे वितरण किये गए कंबल...
कटनी कैलवारा खुर्द पूर्व सरपंच वर्तमान उपसरपंच भूषण पाठक द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ते शीतलहर वाली ठंड को देखते हुए लगातार कैलवारा खुर्द आसाहय बेबस लोगो मे ठंड से बचाव हो सके जिसमे उपसरपंच भूषण पाठक द्वारा दिन शनिवार की सुबह गरीबो मे 100 कंबल वितरण किये गए और उनके निवास मे जो कोई आसाहय मजबूर पहुंचेंगे वह उनकी मदद लगातार करते रहेंगें।
Post a Comment