कटनी /न्यूज़ एमपी एक्सप्रेस :कटनी जिले की शहर/देहात थानों की टीमों द्वारा अभियान स्तर पर रात्रि में कांबिंग गस्त कार्यवाही करते हुए 12 स्थाई वारंट, 35 गिरफ्तारी वारंट कराए तामील
रात्रि गस्त के दौरान कुल 102 गुंडा बदमाशों को किया गया चैक
जिसमे गुंडा चेकिंग-52,जिला बदर चेकिंग-02,निगरानी बदमाश-50,जेल रिहाई-3,जुआ एक्ट-3,2 संदिग्धों पर 170 BNSS के तहत हुई प्रतिबंधात्मक कार्रवाई,आबकारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज 29 प्रकरण पंजीबद्ध,46 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही कटनी पुलिस द्वारा की गई है
Post a Comment