कटनी/न्यूज़ एम पी एक्सप्रेस /आशीष चौधरी :विधायक जायसवाल की अनुशंसा पर ईलाज हेतु 2 लाख रूपये बेबन नम्या को जारी हुई आर्थिक सहायता राशि,मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से नगर निगम कटनी क्षेत्र के एक हितग्राही को गंभीर बीमारी के ईलाज हेतु दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। यह आर्थिक सहायता मुड़वारा विधायक संदीप श्रीप्रसाद जायसवाल की अनुशंसा पर संबंधित हितग्राही को उपचार के लिये स्वीकृत की गई है।
इस संबंध में संयुक्त कलेक्टर द्वारा स्वीकृत आर्थिक सहायता राशि की आवंटन की स्वीकृति प्रदान करते हुये हितग्राहियों के बैंक खाते में राशि ट्रान्सफर करने के आदेश जारी कर दिये हैं। प्रकरण के अनुसार बंगला लाईन पी.एम दाल मिल के पास माधव नगर कटनी निवासी बेबन नम्या खियानी आत्मज श्री अमित खियानी को बीमारी के उपचार के लिए 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत हुई है।
Post a Comment